दिव्यांग के रेप में गांव की महिला का ही हाथ
मौर्य ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 11 बजे जब पीड़िता घर पहुंची तो परिजन ने रातभर गायब रहने का कारण पूछा तो उसने इशारों में बताया. परिजन अपने स्तर से पूरे मामले की तह तक गए तो पता चला कि गांव की ही महिला घटना में शामिल है. उसने किशोरी को 200 रुपए देकर किसी से कुछ न कहने के लिए दबाव बनाया था. परिवार ने शनिवार रात मऊगंज थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने की जांच
सीनियर फॉरेंसिक ऑफिसर डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पीड़ित ने जहां बताया था उसी अनुसार टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिस महिला पर गैंगरेप में सहयोग करने का आरोप है. उसकी स्थिति संदिग्ध दिखी. मौके पर एक गद्दा मिला है. यहां से कुछ सैंपल ले लिए गए हैं.
मूक बधिर एक्सपर्ट ने लिए बयान
मऊगंज पुलिस ने बताया कि रविवार को पीड़िता रीवा आई थी. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया है. मूक बधिर स्कूल से एक्सपर्ट की टीम आई, जिसने अपने स्तर से किशोरी के बयान लिए. गैंगरेप की पुष्टि होने पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
0 Comments