दीपावली का तोहफा: मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को इस महीने डीए आठ प्रतिशत बढ़ाकर और रुकी वेतन वृद्धि का 50 फीसदी हिस्सा देगी


मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने तथा कोरोना काल में रुकी वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत हिस्सा इसी महीने के वेतन के साथ देने का फैसला किया है। वेतनवृद्धि का शेष 50 फीसदी हिस्सा फरवरी के वेतन के साथ मार्च महीने में दिया जाएगा।

कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय संकट की वजह से अपने सरकारी कर्मचारियों को न तो वेतन वृद्धि की थी और न ही उन्हें महंगाई भत्ता ही बढ़ाया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संकट के ऐसे समय में कर्मचारियों के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें दोनों ही खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि अक्टूबर के वेतन के साथ यानी नवंबर में मिलने वाले वेतन में सरकारी कर्मचारियों को आठ फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि की 50 फीसदी राशि जोड़कर दी जाएगी। इस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को अब 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

कर्मचारियों को योगी बताया
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश के कर्मचारियों ने जो सेवा दी है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कोविड काल में दो लहरें आईं, उससे एक तरफ राजस्व की आय में भारी कमी आई तो दूसरी तरफ आठ महीने तक व्यापार और उद्योग ठप रहा है। खजाने में पैसा नहीं बचा और दूसरी तरफ कोविड के इलाज में भारी राशि खर्च करना पड़ी। राज्य की वित्तीय स्थिति खराब हो गई थी, इसलिए वेतन वृद्धि को स्थगित रखा था और महंगाई भत्ता भी नहीं दे पाए थे। अब सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments