कमलनाथ ने कहा कि अपने देश के सामने अपने भविष्य की सुरक्षा की चुनौती है. इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि उन्हें लंग्स में निमोनिया हुआ था. उन्होंने विदेश में इसका इलाज कराया. अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव पर कमलनाथ ने कहा कि सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवार तय किए जाएंगे. जीत के दावेदार को ही टिकट (MP Bypoll Ticket) दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कोई नॉर्मल चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश की संस्कृति और राज्य को बचाने के लिए हो रहा है.
‘आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार’
कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. इस मामले में राज्य नंबर-1 है. किसानों की आत्महत्या के मामले में भी राज्य पहले नंबर पर है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता बोले कि लोगों का दर्ज अनदेखा किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों का भविष्य आज असुरक्षित है. कोई भी इनवेस्टमेंट राज्य में नहीं आया है. साथ ही उन्होंने शिवराज पर झूठे ऐलान करने का आरोप लगाया.
‘शिवराज ने 15 सालों में जनता को मूर्ख बनाया’
कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज पिछले 15 सालों में जनता को मूर्ख बनाकर 20-22 हजार ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता राज्य के भविष्य की सुरक्षा के लिए वोट करेगी. वहीं कमलनाथ बोले की पार्टी में सीनियर नेताओं को समय-समय पर जिम्मेदारी दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी दरकिनार नहीं किया जा रहा है. सभी को खुद आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मिंटो हॉल पहुंचकर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी की अमर सोच पर आज आक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बापू ने देश के साथ ही पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया था. कमलनाथ ने कहा कि आज वाकई विश्व को शांति की जरूरत है.
0 Comments