सलमान खान लग्जरी किराये के फ्लैट की चुकाते हैं तगड़ी रकम, वहां रहते नहीं, होता है ये काम


सलमान खान मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में लंबे वक्त से रह रहे हैं। वह पहले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि इस बिल्डिंग को छोड़कर नहीं जाना चाहते। उन्होंने ये भी बताया था कि उनको उस जगह से काफी अटैचमेंट है और पूरी बिल्डिंग परिवार की तरह है। इसीलिए वह कहीं और घर लेकर नहीं रहते। वैसे शहर में उनकी कई और प्रॉपर्टीज हैं। अब बांद्रा में उनका ड्युप्लेक्स चर्चा में है। 

सलमान खान फर्म के लिए होगा काम 

सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने ड्युप्लेक्स का रेंट एग्रीमेंट रिन्यू करवाया है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी को सलमान खान ने 11 महीने के लिए लिया है। ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी 2,265 स्क्वैयर फीट कार्पेट एरिया में है। इसके ओनर बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हैं। बांद्रा के मक्बा हाइट्स पर 17वें और 18वें फ्लोर का रेंट एग्रीमेंट सलमान खान ने रिन्यू करवाया है। इसका किराया 8.25 लाख रुपये महीने है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपार्टमेंट में उनके फर्म के लिए राइटिंग का काम होगा। 

पेरेंट्स की वजह से फ्लैट नहीं बदलते सलमान

सलमान खान ने पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने के बारे में कहा था, मैं बड़े और लग्जरी फ्लैट के बजाय बांद्रा के फ्लैट में रहना पसंद करता हूं क्योंकि मेरे फ्लैट के ऊपर मेरे माता-पिता रहते हैं। 

इन फिल्मों का फैंस को इंतजार

सलमान खान इस समय रिऐलिटी शो बिग बॉस 15 होस्ट कर रहे हैं। वह 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तुर्की गए थे। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'अंतिम' की घोषणा की है। इस फिल्म में सलमान खान सिख पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा भी हैं। मूवी 26 नवंबर को रिलीज होगी। 

Post a Comment

0 Comments