गांधी,पटेल, जिन्ना एक ही विचारधारा के- अखिलेश यादव


यूपी के हरदोई जिले में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला.साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के बहाने पाकिस्तान के संस्थापक और भारत के बंटवारे के सूत्रधार मोहम्मद अली जिन्ना का महिमामंडन किया.

गांधी,पटेल, जिन्ना एक ही विचारधारा के- अखिलेश यादव

हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे में लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे. इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे. साथ ही कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई. अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे.

आज जाति-धर्म में बांटने की हो रही बात

अखिलेश ने कहा कि आज जो देश की बात कर रहे हैं, वह जाति और धर्म में बांटने की बात कर रहे हैं. दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यही है कि यहां अलग-अलग जाति और धर्म के लोग एक साथ रहने का काम करते हैं. इसलिए हम आज के दिन सरदार पटेल को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश को एक कर दिया रियासतों को खत्म कर दिया था. कोई ताकत ऐसी हो जो जातियों में और धर्म में लड़ाई कराये हम उसकी विचारधारा को नहीं मानेंगे.

सीएम योगी पर बोला हमला

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास अपना काम दिखाने को नहीं है. वह केवल समाजवादी पार्टी के किए कामों का लोकार्पण करती है. यहां तक कि मुख्यमंत्री जिस हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं, जिस सोफे पर बैठते हैं, जिस गाड़ी से चलते हैं, वह भी सपा सरकार का खरीदा हुआ है. इनका अपना क्या है सोचो इसलिए धुआं उड़ाने वाले लोगों को धुएं में उड़ा दो.

Post a Comment

0 Comments