महाकाल की नगरी उज्जैन के बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे को इंदौर पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इंदौर ही नहीं उज्जैन में बड़नगर क्षेत्र में उसके वांटेड के पोस्टर लगाए हैं और उसकी गिरफ्तारी करने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर अब भाजपा ने प्रियंका गांधी को घेरा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने इसको लेकर प्रियंका पर तंज कसा है और कहा कि वे विधायक के बेटे को कानून के हवाले कराकर पीड़ित को न्याय दिलाएं।
एफआईआर के बाद से ही फरार
करण मोरवाल महिला नेता द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस ने काफी प्रयास किए। पहले पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद हाल ही में इनाम की राशि को 15 हजार रुपए बढ़ा दिया गया है। विधायक पुलिस की तलाश में पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने उसकी तलाश में पोस्टर छपवाए और न केवल इंदौर बल्कि उज्जैन के बड़नगर में भी चस्पा किए हैं। इसमें उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
भाई शिवम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ
बताया जाता है कि विधायक मुरली मोरवाल के बेटे की गिरफ्तारी करने के लिए इंदौर पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की है। उसके भी शिवम को भी इंदौर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिससे करण के बारे में जानकारी हाथ लग सके। जब शिवम को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था तो वे इस संबंध में पुलिस थाने भी पहुंचे थे।
0 Comments