सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) की आने वाली मूवी 'धाकड़ (Dhaakad)' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। इस एक्शन फिल्म में कंगना अलग-अलग अवतारों में देखी जाएंगी क्योंकि फिल्म में वह एक जासूस का किरदार निभा रही हैं। फिल्म अगले साल 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सामंथा ने कंगना की लेटेस्ट पोस्ट पर कॉमेंट कर अपने दिल की बात शेयर कही।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म धाकड़
फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी अपने-अपने अलग रोल का एक कोलाज शेयर किया है। इस कोलोज को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'वह भयंकर, सामर्थ्य और निडर है। एजेंट अग्नि बड़े स्क्रीन पर आग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है। आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक्शन स्पाई थ्रिलर धाकड़, जो 8 अप्रैल, 2022 में थिएटर्स में रिलीज होगी।
अलग-अलग अवतार में दिखीं कंगना रनौत
फिल्म से अगल-अलग लुक्स दिख रही हैं कंगना एक फोटो में कटे हुए काले बालों और ब्लैक आउटफिट में हाथ में बंदूक थामे दिखाई दे रही थी। दूसरी फोटो में वह रेड विग में दिखा जा सकता है और तीसरी तस्वीर में उन्होंने ब्लैक ब्लेज़र और गॉगल में देखा जा सकता है। कंगना के यूनिक स्टाइल और धाकड़ अंदाज को देखकर साउथ की दमदार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने उनकी पोस्ट पर फायर वाली इमोजी का कंमेट किया है। इसके साथ ही सामंथा ने कंगना के पोस्ट को लाइक भी किया है।
सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर कंगना का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन
बता दें कि कंगना भी कई बार सामंथा की खुलेआम तारीफें कर चुकी हैं। अभी हाल ही में सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक कगंना ने रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस की तारीफें की थी और चैतन्य की जमकर खरी-खरी सुनाई थीं। कंगना ने कहा था कि किसी भी रिश्ते में हमेशा पुरुष ही तलाक का कारण होते हैं। इसके साथ ही कंगना ने सामंथा को 'महिला सशक्तिकरण का प्रतीक' कहा था।
जानिए क्या है फिल्म धाकड़ में खास
फिल्म धाकड़ में कंगना लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं। यह फिल्म बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण के मुद्दों पर आधारित है। फिल्म में कंगना एक एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं।
0 Comments