मध्य प्रदेश के उपचुनाव में इस बार राजनीतिक दलों ने चुनावी सभाओं और रैलियों के साथ सोशल मीडिया को भी हथियार बना लिया है। सभाओं, सम्मेलनों के बयानों के एडिटेड वीडियो को वायरल किया जा रहा है तो कार्टून पोस्ट कर एकदूसरे के नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव व जोबट विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पूरी तरह से ताकत झोंक रही हैं। मगर इस बार सोशल मीडिया पर एकदूसरे के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में उतरने पर प्रदेश भाजपा के मंत्री रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट कर स्वागत द्वार से दिग्वजय को प्रवेश करते बताया है। ट्विटर पर पोस्ट कार्टून में स्वागत द्वार के बाहर दिग्विजय के पूर्व के विवादित बयानों को दर्शाया गया।
कांग्रेस ने पलायन पर वीडियो पोस्ट किया
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने उमा भारती की एक जनसभा का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव को भाषण देते हुए बताया है। यह वीडियो एडिटेड दिखाई दे रहा है जिसमें वे यह कहते तो दिखाई दे रहे हैं कि बुंदेलखंड में पलायन की समस्या है, मगर यह किस संदर्भ में कहा जा रहा है वह काट दिया गया है।
अब तक कई विवादित वीडियो हो चुके वायरल
उपचुनाव में अब तक कई विवादित वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को विवादित बयान देते हुए बताया गया है। खंडवा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण पुरनी के दो ऐसे पुराने वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें वे चुनाव की दावेदारी करते रहे कांग्रेस नेता अरुण यादव पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते नजर आए। यादव के भी दो वीडियो वायरल हुए जिनमें से एक में तो वह अपनी अंतिम समय में दावेदारी को वापस लिए जाने के दबाव पर रंज करते सुनाई दे रहे हैं तो दूसरे में महंगाई डायन को अब हेमा मालिनी कहते दिखाई दे रहे हैं। कमल नाथ के भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान को डायरेक्टर-एक्टर कहने जैसे वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के वायरल वीडियो में कांग्रेस नेताओं पर किए गए पलटवार के विवादित बयान सुनाई दे चुके हैं।
0 Comments