दूसरे डोज से बचे नौ लाख पात्रों को मनाने के लिए भोपाल कलेक्टर की पहल


भोपाल जिले में कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे डोज के प्रति लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है। करीब नौ लाख लोग हैं जिन्हें दूसरा डोज लगना है जिन्हें मनाने के लिए जिला कलेक्टर अवनीश लवानिया ने पहल शुरू की है। वे खुद फोन लगाकर दूसरे डोज लगाने के लिए पात्रों को टीका लगवाने का आग्रह कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है क्योंकि रोजाना इक्का-दुक्का नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में तो नए संक्रमितों का आंकड़ा शून्य ही नहीं हो पा रहा है। एक्टिव केस भी लगातार बने हुए हैं। इसके बाद भी कोविड टीकाकरण को लेकर लोग लापरवाह बने हुए हैं। राजधानी में सभी 19 लाख 76 हजार 60 पात्र लोगों को कोविड टीकाकरण का पहला डोज लग चुका है और इसे काफी समय हो चुका है। मगर दूसरे डोज को लेकर लोग बेहद लापरवाह बने हुए हैं जिससे अब तक केवल 11 लाख चार हजार पात्र का ही टीकाकरण हो सका है। इस तरह करीब आठ लाख 70 हजार पात्र लोगों ने अभी भी कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। इनमें से करीब चार लाख ऐसे पात्र लोग हैं जिन्हें पहला डोज लगे काफी समय हो गया है और उन्हें दूसरा डोज लगाए जाने की समयावधि भी बीत चुकी है। 
कलेक्टर भी फोन लगाकर आग्रह कर रहे
पात्र लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने कलेक्टर लवानिया द्वारा खुद भी फोन लगाया जा रहा है। इसके अलावा सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी ऐसे पात्रों से संपर्क कर उन्हें दूसरा डोज लगाने का आग्रह करें। प्रशासन ने पात्र लोगों से कहा है कि वे टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकते हैं। हितग्राही अपने मोबाईल पर ही ये प्रक्रिया आसानी से कर सकते हैं। कोविन पोर्टल द्वारा वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है और इसके माध्यम से नागरिक अपना पिन कोड प्रविष्ट कर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र की जानकारी एवं टीकाकरण की सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
यहां करा सकते हैं टीकाकरण
काटजू चिकित्सालय टीटीनगर एवं सरदार पटेल स्कूल करोंद चैराहा पर 24 घण्टे एवं 07 दिवस टीकाकरण किया जा रहा है। इसी प्रकार रशीदिया स्कूल बरखेड़ी एवं सरोजनी नायडू स्कूल शिवाजी नगर 7 नंबर स्टॉप में प्रातः9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments