दरअसल चीनोर के छीमक गांव स्थित देवरा रोड पर आंबेडकर पार्क है, इसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिम स्थापित है. दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया. जिसके बाद रविवार को लोगों का ध्यान इस पर गया. जिससे लोग भड़क गए. इसके साथ भीम आर्मी भी मामले में आगे आई और रात को चक्काजाम कर दिया.
SDM समेत प्रशासन के कई अधिकारियों ने संभाली कमान
इसके साथ गांव में भी हंगामा हो गया. मामले से पैदा हुए तनाव की खबर प्रशासन तक भी पहुंची. बेकाबू होते उससे पहले ही SDM प्रदीप शर्मा, SDOP भितरवार अभिनव बारंगे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस ने स्थिति संभाली. भीम आर्मी ने चक्काजाम कर गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए थे.
इस शर्तों पर माने गुस्साए लोग
जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग कुछ शर्तों पर माने. लोग नई मूर्ति बनवाने और आरोपियों पर FIR की बात पर शांत हुए. जिसके बाद रविवार रात पुलिस ने इस मामले में दो FIR भी दर्ज की हैं. वहीं मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात आरोपी और जाम लगाकर कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों पर भी मामला दर्ज किया है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय नागरिक केशव जाटव की शिकायत पर अज्ञात मूर्ति तोड़ने वाले पर FIR दर्ज की. इसके अलावा पुलिस ने हंगामा कर सड़क पर चक्काजाम करने वाली भीड़ पर भी मामला दर्ज किया है. वहीं कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले कुछ लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया.
0 Comments