युवा क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ाने के मामले में विराट कोहली हमेशा आगे रहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में बुधवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एसआरएच की ओर से खेल रहे जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकी। उमरान ने करीब 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। उमरान ने अपने चार ओवर में 21 रन खर्चकर एक विकेट लिया। मैच के बाद उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट से एक खास गिफ्ट मिला।
विराट ने मैच के बाद उमरान की जर्सी पर साइन किया। इन दोनों की साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके अलावा मैच के बाद विराट ने उमरान की तारीफ भी की और साथ ही कहा कि इस खिलाड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है।
0 Comments