आर्यन खान ड्रग केस में अहम दिन, आज आएगा जमानत पर फैसला


शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं। कॉर्डेलिया क्रूज में रेड के बाद उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरेस्ट किया था। बीते 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद जज ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अडिशनल सेशन जज वीवी पाटिल ने कहा था कि वह 20 अक्टूबर को फैसला सुनाएंगे।

एनसीबी को है ड्रग रैकेट से कनेक्शन का शक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की बेल पर आज स्पेशल नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज कोर्ट बुधवार (20 अक्टूबर) को फैसला सुनाएगा। आर्यन के साथ 7 और लोगों को शिप से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बेल पर कोर्ट में बीती सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कहा था कि सबूत दर्शा रहे हैं कि आर्यन खान बीते कुछ साल से रेग्युलर्ली ड्रग्स ले रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ये भी कहा था कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन चैट से उनके इंटरनैशल ड्रग रैकेट से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। 


बढ़ा दी गई है आर्यन की सिक्योरिटी

वहीं आर्यन खान के लॉयर अमित देसाई ने कहा था कि जांच एंजेसी को वॉट्सऐप चैट पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ये यूथ्स की लैंग्वेज है जो कि बड़ी जनरेशन के लिए एक 'टॉर्चर' जैसी है। उन्होंने ये भी कहा था कि आर्यन का ड्रग पेडलर्स या अवैध तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आर्यन को कैदी नंबर 956 दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments