इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि दस दिन में समस्या का समाधान करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। प्रशासन की शह पर खुले में नमाज पढ़ी जा रही है। लोगों का कहना था कि जब तक खुले में नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लग जाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। सेक्टर-47 के आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील यादव ने कहा कि खुले में नमाज पढ़ने से माहौल खराब हो रहा है। जब नमाज पढ़ने की जगह बनी हुई है, वहां जाकर पढ़ने में क्या दिक्कत है। प्रशासनिक अधिकारी चाहते तो खुले में नमाज रोकी जा सकती है, लेकिन प्रशासन इसे रोकना नहीं चाह रहा है। इससे लोगों में लगातार आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने हाथों में माइक लेकर माता के गीत गाकर कीर्तन किया।
आरडब्ल्यूए प्रधान ने कहा कि विरोध को देखते हुए प्रशासन को अब खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा देनी चाहिए। पिछले तीन सप्ताह से हर शुक्रवार को लोग नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे हैं।
वहीं, लोगों का कहना है कि सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव हर बार हिदू संगठनों के प्रतिनिधियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा देते हैं, लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। इस मौके पूर्व प्रधान विरेंद्र त्यागी, पार्षद कुलदीप यादव, रेल विहार के आरडब्ल्यूए महासचिव विजय भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, प्रहलाद, राज कुमार, प्रेम सिंह, वकील निर्मल यादव समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
0 Comments