मध्य प्रदेश में वीआईपी कल्चर की एक दिन में दो तस्वीर, स्पीकर के बेटे ने टोल प्लाजा कर्मी को लताड़ा तो कलेक्टर ने हुटर हटाया


मध्य प्रदेश में वीआईपी कल्चर की शनिवार को एक ही दिन में दो घटनाएं सामने आईं जिनमें एक इसका उजला पहलु दिखाता है तो दूसरा इसकी चकाचौंध में खोये नेता के बेटे का घमंड बताता है। नेताजी के वायरल ऑडियो में जो आवाज आ रही है, वह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे भाजपा नेता राहुल की बताई जा रही है जो अपनी मां की हूटर लगी गाड़ी को रोके जाने से नाराजगी में भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।  

वीआईपी कल्चर भारत के किसी भी कोने में चले जाएं तो नेता-अफसर और अन्य असरदार लोग दिखते हैं। इस कल्चर को उस मुकाम को हासिल कर चुके लोगों में से कुछ प्रचार के लिए त्यागने के स्वांग करते हैं तो कुछ बिना दिखावे के ही इससे अपने आपको दूर कर लेते हैं। मध्य प्रदेश में शनिवार को इस वीआईपी कल्चर के दो मामले सामने आए जिनमें से एक में कलेक्टर भोपाल ने अपनी गाड़ी से हूटर हटाकर अधीनस्थ को भी ऐसा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया को भी इसकी जानकारी दी।

वायरल ऑडियो में हूटर विवाद सामने आया
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे और भाजपा नेता राहुल गौतम का शनिवार को एक कथित ऑडियो वायरल हुआ जिसके बाद उनकी सफाई भी व्हाट्सअप पर वायरल हुई। ऑडियो में एक व्यक्ति गुस्से में गाली-गलौच कर रहा है और उस आवाज को राहुल गौतम की बताई जा रहा है। वह महज इसलिए गालीगलौच कर रहे हैं क्योंकि उनकी मां की गाड़ी को रीवा जिले के एक टोल प्लाजा पर हाथ देकर रोका गया। उसमें हूटर लगा था तो उसे निकालने को कहा गया। इस पर गुस्से से तमतमाते हुए वे टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को गालीगलौच कर धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि राहुल गौतम का एक बयान भी वायरल हुआ जिसमें वे उक्त व्यवहार के लिए माफी मांग रहे हैं। जब लाइव हिंदुस्तान ने उनसे व उनके पिता से संपर्क करने का प्रयास किया तो स्पीकर के मोबाइल को किसी दूसरे व्यक्ति ने अटैंड किया। उन्होंने कहा कि सब गलत है। लाइव हिंदुस्तान के पास भी वायरल ऑडियो है लेकिन उसकी अभद्र भाषा से उसे पब्लिश नहीं किया जा रहा है और न ही हम आवाज के राहुल गौतम के होने की पुष्टि नहीं करते हैं।

Post a Comment

0 Comments