ICC T20 WC 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह


यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है। 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर टीम यहां हार जाती है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आगे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। कीवी टीम के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मौका मिलना चाहिए।


हरभजन ने आगे कहा, ''नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली और नंबर चार पर केएल राहुल को रखना चाहिए। कीवियों के खिलाफ पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ही आएं और छह पर हार्दिक पांड्या को रहना चाहिए। हार्दिक को बतौर बल्लेबाज भी टीम में शामिल करना चाहिए। हार्दिक अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। सात नंबर पर रविंद्र जडेजा, आठ पर शार्दुल ठाकुर होने चाहिए, जबकि आखिरी तीन नंबर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती होने चाहिए।''

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मेरे हिसाब से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इशान किशन को खिलाना चाहिए। किशन रोहित शर्मा के संग मिलकर टीम इंडिया को वह शुरुआत दे सकते हैं, जिसकी टीम को जरूरत है। इशान किशन अगर छह ओवर खेल गए तो स्कोर 40-50 नहीं, बल्कि 60-70 या उससे भी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि वे बहुत धमाकेदार बल्लेबाज हैं। किशन अगर क्रीज पर रहते हैं तो किसी भी बॉलर पर दवाब बना रहता है और हाल-फिलहाल में उनका फॉर्म भी अच्छा है। एक मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला था, जिसमें उन्होंने 80-90 रन बना दिए थे और टीम का स्कोर भी 237 के आसपास चला गया था और यहां पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 80 के करीब हो गया था।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन- इशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

Post a Comment

0 Comments