IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रविचंद्रन अश्विन को किया बाहर


टी-20 विश्व कप 2021 के वॉर्मअप मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है। इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को भी खेल के तीनों ही विभाग में चारों खाने चित किया। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगा। इस महामुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

इरफान ने अपने प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि इनफॉर्म बल्लेबाज इशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया है। तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कप्तान विराट कोहली को रखा है। मिडिल ऑर्डर में पठान ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को रखा है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर इरफान ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या के साथ रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया है। फास्ट बॉलर्स में इरफान ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के अनुभव को पसंद किया है। वहीं स्पिन विभाग में पठान ने राहुल चाहर के ऊपर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देते हुए अपने प्लेइंग इलेवन में रखा है। इरफान ने वॉर्मअप मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को हार का स्वाद चखाया है। सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दी है। विश्व कप में पाकिस्तान की टीम आजतक भारत से जीत नहीं सकी है और विराट इस रिकॉर्ड को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार जरूर रखना चाहेंगे।

इरफान पठान प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती। 


Post a Comment

0 Comments