इरफान ने अपने प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि इनफॉर्म बल्लेबाज इशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया है। तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कप्तान विराट कोहली को रखा है। मिडिल ऑर्डर में पठान ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को रखा है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर इरफान ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या के साथ रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया है। फास्ट बॉलर्स में इरफान ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के अनुभव को पसंद किया है। वहीं स्पिन विभाग में पठान ने राहुल चाहर के ऊपर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देते हुए अपने प्लेइंग इलेवन में रखा है। इरफान ने वॉर्मअप मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को हार का स्वाद चखाया है। सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दी है। विश्व कप में पाकिस्तान की टीम आजतक भारत से जीत नहीं सकी है और विराट इस रिकॉर्ड को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार जरूर रखना चाहेंगे।
इरफान पठान प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती।
0 Comments