इसके साथ ही फैसला लिया गया कि डॉ. अरविंद राय GMC के नए डीन होंगे. वहीं, डॉ. दीपक मरावी को हमीदिया का नया अधीक्षक बनाया गया है. डॉ. अरविंद राय अभी सर्जरी विभाग के HOD हैं वहीं डॉ. मरावी ऑर्थोपीडिक्स के सीनियर डॉक्टर हैं. इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि अब हर जिले के कलेक्टर अपने जिलों के अस्पाताल में फायर सेफ्टी से जुड़े सभी नॉर्म्स को पूरा करेंगे और लगातार उन पर नजर रखेंगे. मेडिकल एजुकेशन विबाग का अलग से विंग होगा, जो अपने मेडिकल कॉलेज का मेंटीनेंस देखेगा.
12 बच्चों की अब तक मौत
कमला नेहरू अस्पताल की पेडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट की HOD ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कहा, “जिस समय आग लगी थी उस वक्त अस्पताल में 40 बच्चे भर्ती थे. अस्पताल स्टाफ ने सभी बच्चों को निकाल लिया था, जिनमें से चार बच्चों ने बाहर निकाले जाने का बाद धुएं के कारण दम तोड़ दिया. वो बच्चे पहले से ही बीमार थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. घटना के 36 घंटे बाद आठ और बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में अब तक कुल 12 बच्चों की जान जा चुकी है.”
वेंटीलेटर से लगी थी आग
भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के बाल रोग वार्ड में सोमवार रात आग लग गई. तीसरी मंजिल पर इस वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों ने घटना के कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे थे. घटना के बाद मौके पर मौजूद रहीं स्टाफ नर्स भी हालात को बयां करते हुए रोने लगीं. स्टाफ नर्स बबीता ने कहा कि एक बच्चो को सीरियस हालत में लाया गया था. जैसे ही उसका वेंटीलेटर ऑन किया गया अचानक उसमें आ लगी.
0 Comments