24 घंटे के अंदर शिकंजे में तीसरा घूसखोर, इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में 24 घंटे के भीतर तीन घूसखोर अफसर पकड़े गए हैं। इनमें से दो तो सोमवार को ही पकड़े गए थे। सोमवार सुबह लोकायुक्त ने फूड ऑफिसर को पकड़ा था। वहीं दिन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। तीसरा मामला मंगलवार का है। यह जिला पंचायत इंदौर की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय है, जिसे 4500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। 

नक्शा पास करने के बदले मांगे थे रुपए
जानकारी के मुताबिक गीता विजयवर्गीय जिला पंचायत इंदौर में उपयंत्री। शिकायकर्ता ने बताया कि उसे ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में घर बनवाने के लिए नक्शा पास करवाना था। इसके लिए उपयंत्री सुश्री गीता विजयवर्गीय जनपद पंचायत इंदौर द्वारा आवेदक से 5000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष की। इसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें बातचीत के दौरान  4500 रुपए में लेनदेन तय हुआ।

रंगे हाथ पकड़ने का बनाया था प्लान
इसके बाद गीता विजयवर्गीय को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। इसके तहत मंगलवार को एक ट्रैप दल का गठन किया गया। इसके बाद आवेदक पैसे लेकर गीता विजयवर्गीय के आवास पर पहुंचा। यहां पर आवेदक ने जैसे ही उपयंत्री को पैसे सौंपे वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने गीता को रंगेहाथ पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

Post a Comment

0 Comments