51% वोट प्राप्त करना हमारा अगला लक्ष्य- मुरलीधर राव
बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि, पूरे देश में उपचुनाव में जो रिजल्ट आए हैं , बीजेपी को बहुत अच्छी जीत मिली है. इसके लिए प्रदेश की जनता का भी अभिनंदन करते हैं. हम हमेशा डबल इंजन सरकार कहते हैं.मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद 51% वोट प्राप्ति के लिए हमारा लक्ष्य रहेगा.
उधर, बीजेपी कार्यालय के अंदर मुख्य द्वार को आदिवासी लोक कलाओं की तर्ज पर तैयार किया गया है. यहां कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में कुछ तस्वीरें भी लगाई गई हैं. कुशाभाऊ ठाकरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ तस्वीर भी एंट्री गेट पर लगाई गई है. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बताया कि इस बैठक के बाद बीजेपी के वोट प्रतिशत को बढ़ाकर 51% तक ले जाने की तैयारी की जाएगी.
0 Comments