दरअसल चंदला विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से करीब शाम को पांच बजे मिलने पहुंचे, लेकिन उस वक्त सीएम के साथ अधिकारियों की मीटिंग थी, तो उनसे कहा गया कि मीटिंग के बाद कलेक्टर उनसे मिलेंगे. लेकिन विधायक का आरोप है कि कलेक्टर बिना मिले ही अपने बंगले के लिए निकल गए.
कई बार फोन करने पर भी नहीं उठाया
इसके बाद विधायक शीलेंद्र सिंह के बंगले पर जा पहुंचे जहां गार्ड ने उनसे कहा कि कलेक्टर साहब बंगले पर नहीं हैं. विधायक ने कहा कि उसी वक्त छतरपुर आरटीओ बंगले से बाहर निकल रहे थे जिन्होंने बताया कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह अंदर ही हैं. इससे विधायक राजेश प्रजापति ने उन्हें कई बार फोन भी किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नाराज हो गए और बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गए. विधायक ने कहा कि अगर मेरा फोन ही कलेक्टर नहीं उठा रहे हैं तो फिर वो किससे बाद करते होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कलेक्टर को हटाया जाये और दंडित किया जाये.
उनका कहना है कि ये अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं. विधायक राजेश प्रजापति ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा के कुछ मुद्दों को लेकर उनसे मिलना चाहता हूं, लेकिन वो मेरी अनदेखी कर रहे हैं. वो दूसरों से मिल रहे हैं, लेकिन मुझसे नहीं, एक दलित विधायक को क्यों नहीं सुना जा रहा है. हालांकि देर शाम विधायक की बात डीएम से हो गई थी.
0 Comments