टी एल बैठक-कोविड टीकाकरण महाअभियान में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करायें


कलेक्ट्रेट के सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने 24 नवंबर 2021 को कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के महाअभियान के लिए जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान को सफल बनाने के लिये मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से अधिक है। शहरी क्षेत्र में कोविड के दोनों डोज लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैरिज गार्डन, मंदिर और मस्जिद में भी वैक्सीनेशन के लिए पोस्टर आदि लगाये जायें। 

कलेक्टर श्री लावानिया ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी राशन की दुकानों में उपभोक्ताओं से वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त करें और जिनके द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया है, उनकी सूची तैयार कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने जिले की सहकारी समितियों के माध्यम से भी वैक्सीनेशन कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।  

कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि सभी स्कूलों में क्लास टीचर के माध्यम से बच्चों को संदेश दिया जाये कि वे अपने अभिभावकों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्कूल एवं हॉस्टल में कोविड प्रोटोकॉल का शत्-प्रतिशत् पालन करने के भी निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि झण्डा दिवस की अनुदान राशि शीघ्र जमा की जाये और उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिये अधिकाधिक राशि जमा की जाए। 

कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि संभावित पंचायत चुनाव के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची एन.आई.सी. पर शीघ्र अपलोड की जाये। उन्होंने सभी विभागों में अनुसूचित जाति जनजाति की हितग्राही मूलक योजनाओं पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों का लक्ष्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतों को एल-1 पर ही फोकस कर शीघ्र कार्यवाही की जाये, जिससे आवेदक की समस्या का यथाशीघ्र समाधान हो सके। कलेक्टर श्री लवानिया ने ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में भी विभागों को सहयोग करने के लिए कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी और समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments