स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण की व्यवस्थाओं एवं अधोसंरचना विकास के कार्यों का फीडबेक लेने के निर्देश


कलेक्ट्रेट सभागृह में सोमवार को सीईओ जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 की व्यवस्थाओं एवं अधोसंरचना विकास के कार्यों की सतत् रूप से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम 10 दिसंबर तक आना संभावित है। हमारा लक्ष्य है कि भोपाल जिला ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहे।

सीईओ श्री मिश्रा ने पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत भवन को मतदान केन्द्र बनाये जायेगे। इन भवनों से संबंधित विभागों के अधिकारियो को इसके लिए अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।

सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि 24 से 29 दिसंबर 2021 विधानसभा शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्नों एवं ध्यानाकर्षण को कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत ही विधानसभा में प्रस्तुत किये जाये। उन्होंने कहा कि सत्र के लिए प्राप्त होने वाले प्रश्नों का जवाब समय-सीमा में विधानसभा में प्रस्तुत किया जाये। श्री मिश्रा ने कहा कि अभिलेख दुरूस्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित परिसम्पत्तियों का दुरूस्‍तीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस में विभागों का रोस्टर एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा। सभी जिला कार्यालय को अपनी कार्यालयीन व्यवस्था एवं दस्तावेज को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि विभागों में प्राप्त शिकायतों का समय – सीमा में निराकरण करें और संबंधितों को इसकी जानकारी भी दी जाये । उन्होंने नगरीय क्षेत्र के सभी कार्यालयों की साफ-सफाई एवं अभिलेख व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि जनवरी माह में कार्यालयो हाई कोर्ट और लोकायुक्त के न्यायालयीन प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही की जाये ।

Post a Comment

0 Comments