बॉलीवुड के निर्देशक एंव निर्माता करण जौहर ने सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री सम्मान पाने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए डायरेक्टर ने ये बताया कि इतना बड़ा सम्मान पाने के बाद उनके बच्चों और मां हीरू जौहर की पहली प्रतिक्रिया कैसा रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपना हर्ष व्यक्त किया है।
करण के बच्चे यश और रूही अवार्ड को लेकर उत्सुक थे
इस अवॉर्ड के मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां हीरू जौहर संग फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पद्मश्री पहने हुए कोट में अपनी मां के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरों को साझा करते हुए करण ने खुलासा किया कि यश और रूही अवार्ड को लेकर उत्सुक थे। उन्होने तस्वीर साझा करते हुए अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा -बीती शाम....मेरी जिंदगी का एक यादगार पल.....मुझे पता था कि एक दिन मैं अपने पिता को जरूर गर्व महसूस कराऊगां और साथ में मेरी मां भी होगी। मेरे बच्चो ने मुझसे पूछा कि, दादा आपने एक मेडल जीता हैं? और मैने जवाब दिया, हां मुझे मिला मै आशा करता हूं कि तुम्हे भी एक दिन मिले। पद्मश्री मिलने पर काफी नम्र और सम्मानित महसूस कर रहा। मनीष मल्होत्रा मुझे इस शाम के लिए तैयार करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।
इन सितारों को भी मिला पद्मश्री अवॉर्ड
सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री अवॉर्ड का वितरण किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी विजेता को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। बॉलीवुड से ये सम्मान करण जौहर, एक्ट्रेस कंगना रनौत और निर्देशक-निर्माता एकता कपूर को भी दिया गया। पद्मश्री अवार्ड का ऐलान होने के बाद,करण जौहर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्विट किया था।
इस फिल्म के निर्देशन में बिजी हैं करण जौहर
अब काम की बात करें तो अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ करण निर्देशन में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और शबाना आज़मी अहम भूमिकाओं में हैं।
0 Comments