जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सूदखोरो का अवैध मकान-दुकान किया ध्वस्त
सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सीहोर नगर के सूदखोर दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर का अवैध मकान एवं दुकान गिरा दिया है। इन दोनों द्वारा खटीक मोहल्ला गंज सीहोर में 108.58 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं दो दुकान का निर्माण किया गया था जिसे आज तोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर और एसपी श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि जिले में सूदखूरों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुरली अंबेडकर नगर गंज, सीहोर निवासी परमानंद मंगरोलिया की मृत्यु की जाँच में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सूदखोरी करने वाले दोनों आरोपियों दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में धारा 306, 384, 34, भादवि एवं मध्यप्रदेश ऋणियों के संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवम्बर 2021 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मृतक श्री परमानंद मंगरोलिया ने इनसे ब्याज पर कर्ज लिया था। सूदखोरों का अवैध मकान और दुकान गिराने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री बृजेश सक्सेना तथा नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर सहित पुलिस एवं राजस्व का अमला उपिस्थत था।
0 Comments