सलमान का बेटा देखना चाहते हैं महेश
महेश मांजरेकर ने एक रेडियो शो पर बताया कि वह चाहते हैं कि सलमान शादी कर लें। उन्होंने होस्ट सिद्धार्थ कानन को बताया, कुछ चीजें ऐसी हैं जो नॉर्मल लोग सलमान से नहीं कह सकते पर मैं कह सकता हूं। मुझे हमेशा फील होता रहा और अभी भी होता है, मैंने उनसे कह भी दिया, सलमान तू शादी नहीं करता उसका इशू है मेरे को। कल को मैं तेरा बेटा देखना चाहता हूं। आधी बार तो वह मेरी बात को आई-गई कर देता है लेकिन मुझे वाकई फील होता है कि उसे किसी की जरूरत है जिसके पास वह वापस जा सके।
बाहर से खुश दिखता है लेकिन...
महेश मांजरेकर ने बताया, कभी-कभी मुझे लगता है कि वह बाहर से खुश दिखता है लेकिन अकेला है। एक तो उसको कुछ शौक नहीं है बहुत। आपने भी देखा होगा कि सलमान रहता कहां है। शायद वन-बेडरूम फ्लैट है। आधी बार तो मैं जाता हूं वह ड्राइंगरूम के सोफे पर पड़ा मिलता है। कभी-कभी मुझे वाकई में लगता है कि इतनी सक्सेस है इसके पीछे एक जो आदमी है न, एकदम मिडिल क्लास आदमी है। महेश आगे कहते हैं, सलमान को सब बहुत प्यार करते हैं। इसके सारे दोस्त बहुत अच्छे हैं पर वे सब वापस किसी के पास चले जाते हैं पर सलमान किसके पास वापस जाए। उसके भाइयों की भी अपनी जिंदगी है।
0 Comments