भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की देखी जाए आरटीपीसीआर,रिपोर्ट के अभाव में सेम्पलिंग करना सुनिश्चित करें - संभागायुक्त श्री बामरा
बुधवार से विमान से पहुंचने वाले विदेशी और देशी सभी यात्रियों की कोविड की जांच सुनिश्चित की जाएगी। भोपाल संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाए। जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं हो उनकी सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
संभागायुक्त श्री बामरा ने मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंडों, तीनों रेल्वे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के अलावा एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों से यात्रा कर भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाए उसके पश्चात ही उन यात्रियों को भोपाल में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो पहले उसकी सेम्पलिंग करवाई जाए और उसके बाद ही यात्री को बाहर निकलने दें।
विदेशों से आने वाले यात्रियों की 100 परसेंट जांच जारी
इस बीच सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की सेंपलिंग पूर्व से ही 100 परसेंट की जा रही थी परंतु घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सेम्पलिंग नहीं की जा रही थी। बुधवार 01 दिसम्बर से घरेलू उड़ानों के यात्रियों सहित सभी यात्रियों की भी सेम्पलिंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तीनों स्टेशनों पर भी यात्रियों की आरटीपीसीआर देखे जाने की व्यवस्था और सेम्पलिंग का कार्य भी किया जाएगा।
डॉ. तिवारी ने बताया कि भोपाल स्थित सभी बस स्टेंडों पर चलित सेम्पलिंग टीम तैनात की जा रही हैं। यह टीमें भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की रेंडमली जांच करेंगी।
0 Comments