आज़ादी सिर्फ कोर्ट पेंट टाई पहनने वालो ने नही दिलाई आदिवासियों जननायकों का भी बलिदान है "गौरवरथयात्रा"
क्रांति सूर्य गौरव यात्रा का भातलपुरा में अभूतपूर्व स्वागत
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की गौरव यात्रा का रविवार देर रात 9 बजे खागौन जिले में भीकनगांव के भातलपुरा से प्रवेश हुआ। यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों ने किया। यात्रा के साथ आये पंधाना विधायक श्रीराम दांगोरे ने स्वागत स्थल पर यात्रा के उद्देश्य के बारे बताते हुए कहा कि देश को आज़ादी सिर्फ कोर्ट पेंट और टाई पहनने वालो ने नही दिलाई बल्कि आदिवासी जननायकों का भी इसमे बलिदान शामिल है। ऐसे कई जननायक है जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर किया है। इनमे बिरसा मुंडा, टंटया मामा और भीमा नायक जैसे अनेक अजेय योद्धा रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य यह भी की आज के युवा जाने कि आदिवासियों का भी आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान है। आज हम जिस अमन चैन के साथ सांसें ले रहे है उसमें टंटया मामा जैसे वीरों का भी योगदान है। स्वागत के दौरान राजेन्द्र राठौड़ और गुलाब सिंह वास्कले और भातलपुरा के अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इन दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, खरगोन एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, भीकनगांव एसडीएम सुश्री शिराली जैन, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर उपस्थित रहे।
भातलपुरा की सुनीता बाई ने आरती लेकर कलश की पूजा अर्चना की। इस दौरान समूह में गांव की अनेक महिलाएं मौजूद रहीं। ग्रामीणजनों ने फूलो की बरसा भी की।
0 Comments