सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल के दाम में 5 रुपए और डीजल के दाम में 10 रुपए की कटौती की है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से वैट की दर कम कर आम आदमी को राहत पहुंचाने का अनुरोध किया था. इस पर फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
यूपी में भी घटे पेट्रोल के दाम
वहीं बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल, दोनों पर प्रति लीटर 12 रुपए की कटौती का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर पांच और 10 रुपए कम करने का फैसला लिया था.
0 Comments