इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुका है, जबकि आज दूसरे फाइनल में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। आथर्टन ने बताया किस क्वॉलिटी की वजह से पाकिस्तान की टीम फाइनल मैच में पहुंचेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही ग्रुप-2 में थे और सुपर-12 राउंड के दौरान बाबर आजम एंड कंपनी ने केन विलियमसन की कीवी टीम को हराया था।
आथर्टन ने साथ ही कहा कि मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम तीनों फॉर्मेट में सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप में उप-विजेता रहा था, जबकि 2020-21 टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था और अब टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हुई है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, इसको लेकर किए गए सवाल पर आथर्टन ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में उनका बॉलिंग अटैक बेस्ट और सबसे अधिक वैरिएशन वाला है।'
पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है। सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से कमाल करने में कामयाब रही है। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रउफ, शाबाद खान और इमाद वसीम ने जहां शानदार गेंदबाजी की है, तो वहीं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली और शोएब मलिक ने बल्ले से जौहर दिखाए हैं। पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में काफी बैलेन्स्ड टीम नजर आ रही है।
0 Comments