जेपी अस्पताल में 1000 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले के जेपी अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। जेपी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 1000 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन रखा गया था। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट को लगातार 6 घंटे चलाकर उनकी कैपेसिटी ऑक्सीजन की क्वालिटी का निरीक्षण भी किया गया।
भोपाल में स्थापित किए गए 15 ऑक्सीजन प्लांट को इस प्रकार से चलाकर तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें ऑक्सीजन प्लांट की अधिकतम कैपेसिटी ऑक्सीजन की शुद्धता को भी देखा जाएगा। इसके लिए प्रति 2 घंटे में प्लांट का निरीक्षण विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन सभी गतिविधियों का जिले में स्थापित सभी प्लांट का संचालन कर निरीक्षण किया जाना है।
कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बदलाव हो रहा है और अभी कुछ दिनों से संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है इन सभी परिस्थियों से निपटने के लिए जरूरी है कि हमारी सुविधाएं पूरी तरह से चाक-चौबंद हो। भोपाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हॉस्पिटलों को तैयार कर लिया गया है इसी परिपेक्ष में ऑक्सीजन प्लांट को भी चलाकर देखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज की स्थिति में 10 हजार एलएलपीएम की क्षमता उपलब्ध हो गई है इसके साथ ही भोपाल में लगभग 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो जायेंगी।
0 Comments