अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय समिति गठित

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नियंत्रण के लिए एक नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।


जिला स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे जो जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष भी होंगे। समिति के सचिव जिला सूचना अधिकारी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक संचालक समिति के समन्वयक होंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी को समिति का सह सचिव बनाया गया है। समिति के अन्य 23 सदस्यों में अपर आयुक्त, नगर निगम, भोपाल, वनमण्डलाधिकारी, सामान्य वनमण्डल, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला खेलकूद एवं युवा कल्याण अधिकारी, उप संचालक, सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला भोपाल, सहायक आयुक्त, श्रम विभाग, जिला वन अधिकारी, वन विभाग, जिला पुरातत्व अधिकारी भोपाल, प्रभारी प्रबंधक, इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय, प्रभारी प्रबंधक, ट्राइबल म्यूजियम, प्रभारी वनसंरक्षक, वन विहार नेशनल पार्क, डीन, गाँधी मेडीकल कॉलेज, रजिस्ट्रार, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, प्रभारी अधिकारी/प्रबंधक, बोट क्लब एम.पी. टूरिज्म, प्राचार्य, अग्रणी महाविद्यालय, प्राचार्य, शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, प्राचार्य, एस.वी. पॉलीटेक्निक, प्राचार्य, शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, प्रभारी अधिकारी, भोज एंडवेंचर फेस्ट एवं स्वराज संस्थान के सहायक संचालक श्री संजय यादव शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments