निर्वाचन के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश टीएल बैठक
कलेक्ट्रेट के सभागृह कक्ष में सोमवार को सीईओ जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिला कार्यालय के प्रमुख द्वारा किसी भी अधिकारी कर्मचारी के अवकाश को स्वीकृत नहीं किया जाये। विशेष प्रकरणों में ही अवकाश की स्वीकृति दी जाये।
सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि सभी जिला अधिकारी मतदान केन्द्रों का मुआयना करें खिड़की इत्यादि शीघ्र व्यवस्थित कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि विकलांग मतदाता को कोई परेशानी न हों इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रपटा अनिवार्य रूप से तैयार किया प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाये।
सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता के दौरान कोई भी नये कार्य संपादित नहीं किये जायेगें। उन्होंने कि स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों में आचार संहिता का काई बंधन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के कार्यालयों का निरीक्षण किया जो स्वच्छ कार्यालय होगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। सभी जिला अधिकारियों को स्वच्छता अभियान का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिये। सीईओ श्री मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन कार्य में शामिल अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग शीघ्र कराई जाये। उन्होंने कहा कि बैरसिया विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग बैरसिया में और फंदा विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग फंदा में ही कराई जाये। फंदा विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी बैरसिया विकासखण्ड के ग्रामों में लगाई जाये और बैरसिया विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी फंदा विकासखण्ड के ग्रामों में लगाया जाना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि एमपी समाधान पोर्टल के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण किया जाये।
0 Comments