कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में विकासनगर में मशाल जुलूस निकाला।


कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में विकासनगर में मशाल जुलूस निकाला। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। कहा कि अब भाजपा की सरकार को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासनगर बाजार में मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस पार्टी कार्यालय से होते हुए गीता भवन चौक पहुंचा। फिर वहां से वापस पार्टी कार्यालय पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ। कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नारा दिया कि रोजी रोटी दे न सके वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है। कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में शुरू नहीं हो पायी और शुरू होने से पहले ही इंजन फेल हो गया। कहा कि प्रदेश ही नहीं देश के लिए षड्यंत्र से बनाये गये दोनों इंजनों में फर्जी, झूठ, धोखेबाजी, भ्रष्टाचार के डुप्लीकेट पार्ट लगाये गये थे। जिससे दोनों इंजन फेल हो गये। अच्छे दिनों के नाम पर आज महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर अस्सी, शिमला मिर्च, मटर एक सौ बीस रुपये, सबसे सस्ती बिकने वाला बैंगन भी पचास रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अस्सी रुपये का सरसों का तेल दो सौ बीस रुपये से लेकर ढाई सौ तक प्रति लीटर पहुंच गया है। गरीब आदमी दाल सब्जी पहले तो खरीद ही नहीं सकता। खरीदेगा भी तो उस पर तड़का नहीं लगा सकता। रोजगार के नाम पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को पकौड़े तलने का नारा दिया। लेकिन अब युवाओं को महंगाई की मार से पकौड़े तलने लायक भी नहीं रखा। कहा कि प्रदेश से लेकर केंद्र तक धोखेबाजों की सरकार है। कहा कि श्रम मंत्री विधानसभा में रोजगार के झूठे आंकड़े देते हैं। खनन माफिया के ट्रक को छुड़ाने के लिए सीएम का पीआरओ एसएसपी को पत्र लिखता है। कहा कि सरकार ने पांच साल तक कुछ किया नहीं, अब कहते हैं कि गड्ढे भरने में समय लगता है और समय जनता दे। जबकि पांच साल में विकास के बजाय मुख्यमंत्रियों को बदलने की फैक्ट्री खोल दी। इस दौरान मशाल जुलूस में जिलाध्यक्ष संजय किशोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, महिला ब्लॉक अध्यक्ष शशि चौहान, रेशमा अंसारी, सरोज देवी,पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सलीम अहमद, जमशेद अहमद, संजय जैन, हरीश ग्रोवर डोलू, विपुल जैन, सेलाकुई अध्यक्ष अमित पंवार, आकील अहमद, कितेश जयसवाल, नौशाद अली हरशूल शर्मा, तय्यब, असद खान, सदाकत अली जैदी, प्रशांत शर्मा, गिरीश सप्पल हन्नी, रोहित गुप्ता, संजय गुप्ता, अक्षय गोस्वामी, रिंकू कनौजिया, राहुल वर्मा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments