पंचकूला और मोहाली के हालात पर भी चर्चा वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सुझाव

24 घंटे में चंडीगढ़ के अंदर एक हजार से अधिक संक्रमित केस सामने आए हैं। संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अब चिंता बढ़ने लगी है।


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना पांच हजार तक भी सप्ताह बाद केस आ सकते हैं। इसको देखते हुए तैयारी करनी होगी। इन सभी बातों को देखते हुए प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है। अब वीकेंड कर्फ्यू लगाने जैसे विकल्पों पर चर्चा शुरू हो गई है। प्रशासन पर भी कड़े फैसले लेने का दबाव है।

प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में यूटी प्रशासन के साथ ही पंचकूला और मोहाली के अधिकारी भी शामिल हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के सुझावों और रिपोर्ट पर प्रशासन सख्त फैसले लेगा। इससे पहले हेल्थ सेक्रेटरी यशपाल गर्ग ने सोमवार को अलग-अलग स्तर पर मीटिंग कर अधिकारियों से फीडबैक लिया और जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। वह इसी आधार पर कोविड वॉर रूम मीटिंग में प्रशासक के सामने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।

कोविड वॉर रूम मीटिंग साढ़े 12 बजे शुरू हो रही है। चर्चा यह हो रही है कि हेल्थ डिपार्टमेंट वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सुझाव दे सकता है। इसका कारण यह है कि वीकेंड पर अभी भी कई जगह भीड़ हो रही है। खासकर होटल-रेस्टोरेंट, मॉल और मार्केट में भीड़ रहती है। साथ ही दिल्ली और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य वीकेंड कर्फ्यू लागू कर चुके हैं। इसके अलावा सुखना लेक को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही छोटी मार्केट के साथ ही बड़ी मार्केट के खोलने का समय भी कम किया जा सकता है। इन सभी बातों पर अंतिम निर्णय प्रशासक पुरोहित ही लेंगे। इस मीटिंग में चंडीगढ़ ही नहीं पंचकूला और मोहाली के हालात पर भी चर्चा होगी। इन दोनों शहरों के अधिकारी भी इस मीटिंग से वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments