कोरोना की तीसरी लहर में राहत भरी खबर है। एक दिन में मिलने वाले कोरोना पाॅजीटिव की संख्या में भारी गिरावट आई है। आंकड़ा 10 से 11 हजार तक पहुंच गया था लेकिन बीते 24 घंटे में 8 हजार से भी कम 7769 केस ही मिले है।
इससे पता चलता है कि कोरोना का पीक समय निकल रहा है। हालांकि चिंता वाली बात यह है कि आक्सीजन सपोर्ट वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
फिर भोपाल में इंदौर से ज्यादा मामले
बीते एक दिन में मिले मरीजों में फिर भोपाल में इंदौर से ज्यादा केस मिले हैं। सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने इंदौर में 1,498 संक्रमित मिले हैं। जबकि भोपाल में सबसे ज्यादा 1,857 नए संक्रमित मिले। जबलपुर में 650, खरगोन में 284, ग्वालियर में 282 और बैतूल में 207 मरीज मिले हैं। तीसरी लहर में पहली बार ग्वालियर से ज्यादा केस खरगोन में मिले हैं। होशंगाबाद, रायसेन और रीवा में केस में बढ़ोतरी हुई है।
मौतों और आक्सीजन सपोर्ट के मरीजों का आंकड़ा
प्रदेश में एक दिन में इंदौर, भोपाल, जबलपुर और खरगोन में मिलाकर 5 संक्रमितों की मौत हुई। पिछले 6 दिन में 40 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अभी कुल 1219 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 417 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इनमें से 122 मरीज भोपाल में, जबकि 72 संक्रमित इंदौर में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इनके अलावा प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईसीयू पर 275 मरीज भर्ती हैं।
0 Comments