किसानों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वो हड़ताल कर देंगे। पाकिस्तान में परेशान किसानों ने यह धमकी दी है पंजाब की प्रांतीय सरकार को। किसानों की इत्तेहाद आवामी पार्टी ने कहा है कि पंजाब प्रक्षेत्र में जिन परेशानियों का किसान सामना कर रहे हैं अगर उन्हें नहीं सुलझाया गया तो वो हड़ताल पर चले जाएंगे। किसानों ने यहां सरकार को उनकी मांगे पूरी करने के लिए 20 फरवरी तक की मोहलत दी है।
The News International ने अपनी रिपोर्ट में पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल रउफ टाट्ला के हवाले से बताया है कि अब्दुल रउफ ने कहा है कि अगर उनकी परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो सभी तरह के फसलों की बोवाई रोक देंगे और पूरे पंजाब में किसान हड़ताल पर चले जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भई कहा कि पंजाब विधानसभा के सामने भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों की कमजोर कृषि नीतियों और आर्थिक संकट की वजह से किसानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले किसानों ने तय किया है कि वो 14 फरवरी को पंजाब प्रक्षेत्र के मुल्तान सिटी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार को पाकिस्तान किसान इत्तेहाद के प्रेसिडेंट खालिद महमूद खोखर ने लाहौर में कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें हुईं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इसकी वजह से पीकेआई को मुल्तान में किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं।
बता दें कि यहां सरकार द्वारा कृषि से जीएसटी छूट को रद्द कर दिया गया है, जिसके तहत चावल संकर बीज, मक्का हाइब्रिड आयातित बीज, चारा बीज, सब्जी बीज, सभी स्थानीय बीज, पशु चारा, सोयाबीन, मछली भोजन, कच्चा कपास, बेनोला, तेल, कपास के बीज का तेल, जैसे अन्य कृषि आदानों से जीएसटी छूट को रद्द कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से कृषि मशीनरी, चारा, मछली भोजन, पशु चारा, कदम केक और पोल्ट्री फीड मशीनरी न केवल किसानों को बल्कि जानवरों को भी परेशान करेगी।
0 Comments