4 फरवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्ट फोन


सीहोर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण का कार्यक्रम अब 4 फरवरी को होगा, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल शामिल होंगे, इससे पहले यह कार्यक्रम दो बार स्थगित हो चुका है, हालांकि अब 4 फरवरी को इसे आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री 4 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेगे, सीहोर जिले के पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 1465 स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा, इससे पहले यह आयोजन 25 जनवरी, फिर 2 फरवरी को होना तय था लेकिन दोनों मर्तबा यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था। लेकिन अब 4 फरवी को इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है, वही इसके लिए तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

0 Comments