बच्चों को छोड़ा ननिहाल, फिर पत्नी को ऐसे उतारा मौत के घाट


ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी गांव की एक कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के कारण आरोपी ने पत्नी की हत्या की। इस मामले में मृतका के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी की पाल कॉलोनी में नौशाद परिवार के साथ रहता है। नौशाद एक सोसाइटी में टेलर की दुकान चलाता है। नौशाद की तीन साल पहले रूबी के साथ शादी हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया सोमवार की रात नौशाद का अपनी पत्नी रूबी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

इसके बाद आरोपी नौशाद ने रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। मंगलवार की सुबह रूबी की हत्या की सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में रूबी के भाई ने आरोपी जीजा नौशाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। डीसीपी सेंटर नोएडा हरिश्चंद्र बताया कि पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या का खुलासा किया जाएगा।

बच्चों को नानी के पास छोड़ गया था आरोपी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नौशाद के दो बच्चे हैं, जिनमें एक डेढ़ साल का बेटा और सात माह की बेटी है। नौशाद की सास इटेड़ा गांव में रहती हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले नौशाद अपने दोनों बच्चों को उनकी नानी के पास छोड़ कर आया था। इसके बाद उसने रूबी की हत्या की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. MOHEGAN HOLDINGS - MGM Grand Hotel and Casino
    MOHEGAN HOLDINGS. 서산 출장샵 3131 South Main St., Las Vegas, NV 의정부 출장안마 89109. Phone: 강릉 출장샵 (702) 770-9946. 문경 출장샵 Website: 천안 출장마사지 http://mohgolfcourses.com/about/

    ReplyDelete