फिर मथुरा-वृन्दावन कैसे छूट जाएगा, रामंदिर और विश्वनाथ धाम का उदाहरण देकर CM योगी का 'जय श्रीकृष्ण'


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में सबही पार्टियां वोटर्स को रिझाने में लगी है। इस बीच बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है और काशी में भगवान विश्वनाथ के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा। 

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,  'भारत की अस्मिता और सनातन आस्था के मानबिंदुओं के सम्मान व अपने अतीत की गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना भाजपा का ध्येय है।  अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर और काशी में भगवान विश्वनाथ का भव्य धाम बन रहा है।  फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा!'

एक अन्य ट्वीट सीएम लिखते हैं, 'प्रदेश में नागरिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए भाजपा सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं।  आज छाता-बरसाना मार्ग पर 4-लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण होने से यहां के निवासियों का आवागमन आसान हुआ है और जाम की समस्या से मुक्ति मिली है। ' 

उन्होंने आगे लिखा, 'असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र ब्रज धाम के धार्मिक स्थलों, प्राचीन धरोहरों व संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए ही भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है।  ब्रजमंडल के चिर-पुरातन गौरव का पुर्नस्थापन हमारा ध्येय है।  बांके बिहारी लाल की जय!। '

बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा, छाता, गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर वोट मांगेंगे। बीजेपी के महानगर संयोजक राजू यादव और जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि सेठ बीएन पोद्दार स्कूल में दो फरवरी को मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले स्वामी बाबा का मैदान तरौली गांव में 11 बजे और दोपहर एक बजे गोवर्धन के बाचे लाला का मैदान में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments