कारवार : कारवार से 14 किलोमीटर दूर नगरमडी जलप्रपात में रविवार को चार महिलाओं समेत छह लोगों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि गोवा से करीब 40 पर्यटक अलग-अलग समूहों में जलप्रपात देखने आए थे। दोपहर करीब दो बजे खाड़ी में जलस्तर बढ़ने लगा और कुछ पर्यटक पानी में निकल आए। लेकिन छह लोग जो किनारे तक नहीं पहुंच सके, बहते पानी में बह गए. मौके पर मौजूद एक पर्यटक ने चार महिलाओं और एक पुरुष के डूबने की सूचना दी है। वहीं दूसरे गुट के एक व्यक्ति को भी ले गए। झरनों में नहाते समय सावधान रहें ... कुछ ऊंचे इलाकों में, बारिश से पानी अचानक बह सकता है और इस तरह विनाश का कारण बन सकता है। कृपया इसे अपने परिवार व बच्चों को दिखाए ताकि वे समझ सके कि पानी जितना सुंदर दिखता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक होता है ।पानी का कभी भी भरोसा नही करे । चाहें कुआँ हो, तालाब हो, नहर हो, नदी हो, या झरना हो हमेशा सावधान रहें ।
0 Comments