राष्ट्रीय हिंदी मेल में हस्तियों से बात एक कार्यक्रम में शामिल होने आए ओलंपियन असलम शेर खान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान


राष्ट्रीय हिंदी मेल में हस्तियों से बात एक कार्यक्रम में शामिल होने आए ओलंपियन  असलम शेर खान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान  जी की तारीफ की उन्होंने कहा की शिवराज सिंह चौहान हॉकी के प्रति मोहब्बत रखते हैं असलम शेर खान सरकार ने काफी अच्छा काम किया है खेलों के प्रति और उन्होंने सरकार को सलाह भी दी है के हॉकी को एक इवेंट नहीं बनाना चाहिए उन्होंने कहा पहले जब गली मोहल्लों में हाकी होती थी तो हा की बहुत बड़ी थी जब ग्रास रोड पर होने लगी है तो हा की खत्म हो गई है आगे को दोबारा उठाने के लिए हॉकी क्लब बनाने होंगे ऐसा कहा असलम शेर खान ओलंपिया ने

 


उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ऊपर राहुल गांधी को राजनीति करना नहीं आती दूसरे लोग राहुल गांधी को इस्तेमाल करते हैं सिर्फ कांग्रेस के नाम पर 

 जब उनसे पूछा गया कि आप राजनीति में आगे क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया मैं कोच की शक्ल में काम करूंगा और मैं देख लूंगा कि हॉकी अच्छा करें यह मेरी हॉकी के लिए मोहब्बत है और मैं चाहता हूं कि सरकार खेलों के अंदर और अच्छा करें  

Post a Comment

0 Comments