म.प्र. ट्रांस्को ने ऊर्जीकृत किया 132 के.व्ही. सब-स्टेशन ढ़ीमरखेड़ा

 म.प्र. ट्रांस्को ने ऊर्जीकृत किया 132 के.व्ही. सब-स्टेशन ढ़ीमरखेड़ा

कटनी जिले के पारेषण नेटवर्क को मिली मजबूतीः ऊर्जा मंत्री श्री तोमर


मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने भारत के केन्द्र बिंदु (हृदय स्थल) करौंदी के पास 34 करोड़ 52 लाख रूपये की अनुमानित लागत से निर्मित 132 के.व्ही. ढ़ीमरखेडा़-पनागर लाइन एवं 13 करोड़ 74 लाख रूपये की अनुमानित लागत से निर्मित 132 के.व्ही. ढ़ीमरखेडा़ (मुरवारी) सब-स्टेशन को 50 एम.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर क्षमता के साथ ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि इससे कटनी के पारेषण नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।

ढ़ीमरखेडा़ क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता इंजी. प्रमोद बहरे ने बताया कि जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित एवं मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा निर्मित इस 132 के.व्ही. सब-स्टेशन से ढ़ीमरखेडा़, मुरवारी, रमखिरिया, खिरहनी, मझगवाँ, पान उमरिया, दर्शामन, सिलौडी क्षेत्र के करीब 30 हजार घरेलू एवं कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचेगा। अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उचित वोल्टेज और न्यूनतम व्यवधान के साथ उपलब्ध रहेगी।

24 कि.मी. के स्थान पर साढे़ चार कि.मी. से मिलेगी सप्लाई

अति उच्च दाब विद्युत सप्लाई के लिए 220 के.व्ही. उप केंद्र पनागर से ढीमरखेड़ा (मुरवारी) के लिए 54 किलोमीटर लंबी 132 के.व्ही. की लाइन तैयार की गई है। अब उपभोक्ताओं को 132 के.व्ही. सब-स्टेशन मनसकरा से 24 कि.मी. की 33 के.व्ही. के लंबे फीडर के स्थान पर 4.5 कि.मी. फीडर से तथा 132 के.व्ही. सब-स्टेशन स्लीमनाबाद से 33 के.व्ही. के 30 कि.मी. लंबे फीडर के स्थान पर 15 कि.मी. फीडर से विद्युत आपूर्ति की जायेगी।

प्रदेश का 408वां सब-स्टेशन ढ़ीमरखेडा़ (मुरवारी)

ढीमरखेड़ा में मध्यप्रदेश का 408वां अति उच्चदाब का सब-स्टेशन है। मध्यप्रदेश में इस समय 400 के.व्ही. के 14 सब-स्टेशन, 220 के.व्ही. के 86 सब-स्टेशन तथा 132 के.व्ही. के 308 सब-स्टेशन संचालित हैं।

कटनी जिले का 7वाँ अति उच्चदाब सब-स्टेशन

132 के.व्ही. सब-स्टेशन ढ़ीमरखेडा़ (मुरवारी), कटनी जिले का 7वाँ अति उच्चदाब सब-स्टेशन है। इसके पहले कटनी जिले में 400 के.व्ही. का एक सब-स्टेशन तथा 132 के.व्ही. के 5 सब-स्टेशन द्वारा विद्युत पारेषण किया जाता था। इस सब-स्टेशन के ऊर्जीकृत होने से कटनी जिले की पारेषण क्षमता बढ़ कर 1726 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसमें 400 के.व्ही. साइड 630 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. साइड 480 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. साइड 616 एम.व्ही.ए. है।

माह मई वर्ष 1965 में पहला अति उच्चदाब सब-स्टेशन बना था कटनी में

12 मई 1965 में 132 के.व्ही. का पहला सब-स्टेशन शांति नगर कटनी में बना था। तब उसकी क्षमता 12.5 एम.व्ही.ए. की थी, जो आज बढ़ कर 120 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसके अलावा वर्तमान में कटनी जिले में 400 के.व्ही. सब-स्टेशन कटनी, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन कैमोर, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन बरही, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन स्लीमनाबाद एवं 132 के.व्ही. सब-स्टेशन मनसकरा संचालित हैं।

Post a Comment

0 Comments