केंद्रीय वाणिज्य कर मंत्री श्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात
केंद्रीय उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के अपर सचिव श्री अनिल अग्रवाल से भी चर्चा
मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। प्रवास के दौरान उन्होंने बुधवार को केंद्रीय वाणिज्य कर मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की।
श्री सखलेचा ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न सामायिक विषयों पर चर्चा कर विभागीय जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के वाणिज्य कर मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर मध्य प्रदेश के फर्नीचर क्लस्टर एवं टॉय क्लस्टर के स्बंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने प्रस्तुत किए गए क्लस्टर प्रस्तावों की सराहना की।
मंत्री श्री सखलेचा ने केंद्रीय उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के अपर सचिव श्री अनिल अग्रवाल से भी भेंट की। उन्होंने मध्य प्रदेश में टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं नवीन टेक्नो सेंटर की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी अपर सचिव को दिया
0 Comments