मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

 14 अगस्त को बड़े तालाब में 75 नावों से निकलेगी तिरंगा यात्रा


श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर से करोंद चौराहा तक रविवार को निकलेगी तिरंगा यात्रा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दो दिवसीय भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। प्रथम दिवस नरेला विधानसभा क्षेत्र में हेमा स्कूल अन्ना नगर से स्टेशन होते हुए विवेकानंद पार्क तक 5 किमी लंबी वाहनों की श्रंखला के साथ 35 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हज़ारों की संख्या में वाहनों पर युवा हाथ में तिरंगा थामे भारत माता की जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।

युवाओं ने प्रस्तुत की देशभक्ति और अनुशासन की अनूठी मिसाल

प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में सभी युवाओं ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। सभी वाहन वार्डवार 3-3 की पंक्तियों में चल रहे थे, जिन पर अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस सहित अनेक क्रांतिकारियों के पोस्टर के साथ देशभक्ति और अनुशासन की अनूठी मिसाल पेश की गई।

स्कूली बच्चों और रहवासियों ने किया अभिनन्दन

हेमा स्कूल अन्नानगर से चेतक ब्रिज, गौतम नगर, रचना नगर, अप्सरा चौराहा सहित नरेला विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों और रहवासियों ने तिरंगा यात्रा और मंत्री श्री सारंग को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

वीर क्रांतिकारियों की वेशभूषा में बच्चे हुए शामिल

यात्रा में कई नौनिहाल महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य क्रांतिकारियों की वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। मंत्री श्री सारंग ने बच्चों के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत भारत माता का जय-घोष किया।

भारी बारिश में भी नहीं रुकी तिरंगा यात्रा

भारी बारिश के बीच हज़ारों युवाओं की तिरंगा यात्रा नरेला विधानसभा के महामाई का बाग, चांदबढ़, शंकराचार्य नगर, स्टेशन, द्वारका नगर, सेमरा, स्वदेश नगर होते हुए अशोका गार्डन स्थित विवेकानंद पार्क पर समाप्त हुई।

बोट क्लब से निकलेगी 75 नावों की तिरंगा यात्रा

श्री सारंग ने बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के साथ जनता में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने 14 अगस्त को सुबह 8.30 बजे बोट क्लब बड़ा तालाब में 75 नावों की तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी।

दूसरे दिन श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर छोला से शुरू होगी तिरंगा यात्रा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा में तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे नरेला विधानसभा अंतर्गत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला रोड से शुरू होकर विभिन्न वार्डों से निकलते हुए करोंद चौराहा पर समाप्त होगी। हज़ारों की संख्या में युवा बाइक के साथ केसरिया पगड़ी पहन कर तिरंगे के साथ निकलेंगे।

क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने सभी लहराए तिरंगा

मंत्री श्री सारंग ने यात्रा के प्रथम दिवस के समापन पर कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अभियान है। देशभक्ति की भावना से प्रेरित अभियान में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। तिरंगा यात्रा में महापौर श्रीमती मालती राय, नरेला क्षेत्र के 10 वार्डों के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं रहवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments