*ब्रेकिंग*
*गांधी नगर*
*भोपाल– कुख्यात बदमाश जुबैर मुलाना के वायरल वीडियो पर हुई एफआईआर।*
गांधी नगर पुलिस ने जुबैर मुलाना सहित 2 पर मामला किया दर्ज।
दो दिन पहले बदमाशों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो।
वायरल वीडियो पर गृह मंत्री सुबह दिया था बयान।
बयान में गृह मंत्री ने बाउंड ओवर और गिरफ्तारी की आईपीसी लगाई जाने की कही थी बात।
गृह मंत्री के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद गांधी नगर पुलिस ने मामला किया दर्ज।
जुबैर मुलाना और उसके साथी शननी पर आईपीएस 279, 336, 34, 184 एमबी एक्ट के तहत मामला किया दर्ज।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी।
0 Comments