डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण में युवाओं को भागीदारी होगी सुनिश्चित - अपर संचालक स्वास्थ्य, डॉ संतोष जैन
प्रभावित क्षेत्रों में 1000 युवाओं को जोड़कर मलेरिया, नगर निगम एवं एंबेड परियोजना मिलकर बनाएंगे रणनीति
आज वर्तमान में युवाओं पर हर सरकार नई नई नीतियां बनाने जा रही है, युवाओं की भागीदारी हर विभाग में होना चाहिए। युवा पीढ़ी निश्चित रूप से आवश्यक कदम उठाकर अपने कार्य को सम्पन्न कर रहे है इसी क्रम में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण में भी युवाओं को भूमिका अपेक्षित है, यह बात अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष जैन ने एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गोदरेज के सहयोग संचालित यूथ इंजेगमेंट फोर सिविक एक्शन परियोजना के अंतर्गत आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में कही, जिसमें सभी जोन प्रभारी मलेरिया, मलेरिया निरीक्षक, समस्त हेल्थ ऑफिसर नगर निगम, एंबेड टीम उपस्थित रही।
डॉ. संतोष जैन ने कहा कि डेंगू नियंत्रण में सभी की भागीदारी जरूरी है। मैं धन्यवाद देता हु सभी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का कि आपने साल भर मलेरिया विभाग से समन्वय बनाकर काम किया जिससे शहर में स्थिति नियंत्रित रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि खुशी की बात है कि जो समन्वयक भोपाल में मलेरिया नगर निगम का है बैसा देखने को बहुत कम मिलता है, सभी लोगों को मेहनत निश्चित रूप से भोपाल में दिख रही है, हमारा प्रयास हमेशा होना चाहिए कि हम हर वार्ड एवं बस्ती के घरों में बुखार के रोगियों को चिन्हित करते रहे एवं सूचना त्वरित सरकारी सुविधा केंद्र पर मिले।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने कहा कि नगर निगम, मलेरिया, एवं एंबेड टीम के द्वारा इस साल भी सराहनीय कार्य किया है, सभी बधाई के पात्र है, इसी तरह आने वाले वर्ष में भी सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे एवं नई स्फूर्ति, एवं नवाचार के माध्यम से काम पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा की निश्चित रूप से युवाओं को जोड़कर डेंगू एवं मलेरिया पर नियंत्रण पा सकेंगे। क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव ने कहा कि टीम भोपाल के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी एवं लगभग 500 युवाओं के साथ आने वाले समय में काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मलेरिया निरीक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन एंबेड परियोजना की कार्यक्रम सहायक रत्नेश सिंह द्वारा किया। इस दौरान नगर निगम के समस्त अधिकारियों को अच्छा कार्य प्रदर्शन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संबंधित जोन प्रभारियों मलेरिया एवं स्वास्थ्य अधिकारियों नगर निगम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में हुए कार्य के बारे में अपनी जानकारी सांझा की।
0 Comments