कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान श्री दौलतराम पिता श्री नंदराम, ग्राम गुनगा, तहसील बैरसिया ने बताया कि उन्हें सुनने में बहुत दिक्कत होती है। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री दौलतराम को आवश्यकतानुसार सुनने की मशीन तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय श्री आर.के.सिंह ने मौके पर ही श्री दौलतराम पिता श्री नंदराम, ग्राम गुनगा, तहसील बैरसिया को इयरिंग मशीन प्रदाय की। श्री दौलतराम इयरिंग मशीन पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपने घर को चले गए।
0 Comments