बैरसिया के मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम / उप निर्वाचन 2022 उत्तरार्थ के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री अविनाश लवानिया ने निर्वाचन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत बैरसिया के सभाकक्ष में मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह ने प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने के आदेश जारी किए है जिसमें डॉ. बबन सयेके, डॉ. शोयेब खान और श्री सिद्धांत जैन शासकीय महाविद्यालय बैरसिया को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री ऋतुराज सिंह ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments