असलम ने खेल मंत्री से आईएचएफ को पुनर्जीवित करने की अपील की

असलम ने खेल मंत्री से आईएचएफ को पुनर्जीवित करने की अपील की पूर्व ओलंपियन और 1975 की विश्व चैंपियन भारतीय हॉकी टीम के सदस्य असलम शेर खां ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की बोली लगाने का इरादा जाहिर करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को बधाई दी और साथ ही उनसे अपील की कि वे भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) को पुनर्जीवित करें जिससे कि आठ बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय हॉकी टीम की पुरानी प्रतिष्ठा को लौटाया जा सके।



भारत ने ओलंपिक में अपना आखिरी स्वर्ण पदक 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था लेकिन इसके बाद भारत को अपना अगला पदक जीतने के लिए 2020 तोक्यो ओलंपिक तक इंतजार करना पड़ा जहां 2021 में उसने कांस्य पदक जीता।



केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2036 में ओलंपिक मेजबानी की बोली लगाने की भारत की इच्छा जाहिर की है।


लोकसभा सांसद असलम ने ठाकुर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं भारतीय हॉकी महासंघ की ओर से आपको यह पत्र लिख लिखते हुए 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के आपके इरादे के लिए आपको तहेदिल से बधाई देता हूं। यह साहसिक और रोमांचक कदम है तथा मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान में आप भारत की सफलतापूर्वक अगुआई करेंगे।’’


उन्होंने कहा, ‘‘खेलों के प्रति आपका समर्पण और हमारे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ हासिल करने की आपकी प्रतिबद्धता आपके कार्यों से जाहिर होती है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस साल मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सत्र में भारत की ओलंपिक दावेदारी की तैयारी में आप इन्हीं सिद्धांतों को लागू करेंगे।’’


असलम ने खेल मंत्री से अपील की कि वह आईएचएच में नई जान फूंकने की दिशा में कदम उठाएं।


उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग, मैं आपको अपील करता हूं कि आप आईएचएच को पुनर्जीवित करने की दिशा में कदम उठाएं और भारतीय हॉकी की पुरानी प्रतिष्ठा बहाल करें। मुझे पता है कि वास्तविक अंतर पैदा करने के लिए आपके पास प्रभाव और संसाधन हैं। मुझे आप पर भरोसा है और आप इनका समझदारी से इस्तेमाल करेंगे।


Post a Comment

0 Comments