एसपीजी के निर्देशानुसार दिनांक 27.06.2023 को रानी कमलापति स्टेशन पर प्रवेश सम्बन्धी दिशा निर्देश।

एसपीजी के निर्देशानुसार दिनांक 27.06.2023 को रानी कमलापति स्टेशन पर प्रवेश सम्बन्धी दिशा निर्देश।


1. निमंत्रण कार्ड/पास के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा। 

2. अपने साथ एक फोटोयुक्त शासकीय पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) अवश्य लायें।

3. कृपया कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें।

4. कृपया अनावश्यक उपकरण, खाद्य सामग्री, सिगरेट, माचिस, लाइटर, इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग, पानी की बोतल आदि कार्यक्रम स्थल पर न लायें। केवल मोबाइल अपने साथ ला सकते हैं।


*प्रिंट मीडिया के लिए प्रवेश-

5 *यलो पास धारक (मीडिया) के लिए एंट्री-* सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से एयर कान्कोर्स होते हुये प्लेटफाॅर्म नम्बर-2/3 पर आएंगे। (अनावश्यक उपकरण, खाद्य सामग्री, सिगरेट, माचिस, लाइटर, इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग, पानी की बोतल आदि कार्यक्रम स्थल पर लाने की अनुमति नहीं है। केवल मोबाइल अपने साथ ला सकते हैं।

मीडिया के पास रेलवे पीआरओ सूबेदार सिंह, 9826349977 से प्राप्त करें.

6 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने करने वाले टिकट धारक (प्लेटफाॅर्म नम्बर-2)- रेल दावा अधिकरण (आर.सी.टी.)/आर.पी.एफ. थाने की तरफ से प्लेटफाॅर्म नम्बर-2 पर आएंगे।

नोट- सोविनियर टिकट धारक इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधि (जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग आदि रहेंगे) वह निर्धारित स्थान से सोविनियर टिकट प्राप्त कर भोपाल/मिसरोद से बोर्ड कर सकते हैं।

7- रेड कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री (वी.आई.पी.) - बंसल वन की तरफ से एन्ट्री।

8- (अ) ग्रीन कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री- स्टेज के बायीं तरफ बैठेंगे, भोपाल छोर, रेल दावा अधिकरण (आर.सी.टी.)/ आर.पी.एफ. थाने की तरफ से आएंगे। 

9- ब्लू कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री- स्टेज के दायीं तरफ बैठेंगे, इटारसी छोर, सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से (एयर कान्कोर्स होते हुये) आएंगे।

सोविनियर टिकट धारकों के लिये प्रवेश -

10- *रानी कमलापति से इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले टिकट धारक* (प्लेटफाॅर्म नम्बर-1)-सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से एयर कान्कोर्स होते हुये प्लेटफाॅर्म नम्बर-1 पर आएंगे।



Post a Comment

0 Comments